दोस्तों आज की इस तकनीकी दुनिया में आप कुछ जानते हो या ना जानते हो पर मोबाइल फोन में RAM या कंप्यूटर में RAM का नाम तो किसी न किसी तरह से सुना ही होगा तो इसीलिए आज इस पोस्ट में हम जानेंगे के RAM kya hai और
यह रैम क्या होता है और रैम का क्या कार्य है रैम कितने प्रकार की होती है साथ ही हम रैम के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे और आपको यह भी बताएंगे कि तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं

अनुक्रम
रैम क्या है ? (What is RAM in hindi)
(RAM kya hai )
RAM का पूरा नाम random Access memory है इससे प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं RAM के अंदर आपकी डाटा एकत्रित होता है और इसका मुख्य कार्य आपके आदेशानुसार किसी भी डाटा को read करना होता है और जितनी ज्यादा RAM होती है उतनी speed कार्य करती है |
इसके पूरा नाम से कुछ खास पता नहीं चला तो आइए हम कुछ उदाहरण के मदद से इसे समझते है मान लीजिए कि आप ऑफिस में काम कर रहे और काम करते वक्त आपको कोई फाइल की जरूरत पड़ती है और फाइल किसी दूसरे कमरे में रखी हुई है तो
जब भी आपको फाइल की जरूरत पड़ेगी तो आप दूसरे कमरे में जाएंगे और फाइल को ले आएंगे और अपना काम करेंगे। ठीक इसी अनुसार रैम भी कार्य करता है आपके मोबाइल या कंप्यूटर के CPU में डाटा स्टोर करने का कार्य करता है और
जितनी आपकी रैम की क्षमता होती है वह उतना डाटा स्टोर करके ट्रांसफर करने में सक्षम होता है RAM आपके निर्देशानुसार फाइल को लाने का कार्य करता है जैसे आपके फोन में बहुत सारी एप्लीकेशन उपस्थित है तो जैसे ही आप किसी एप्लीकेशन को Open करते हैं तो
RAM का कार्य जल्द से जल्द इस एप्लीकेशन को Open करना होता है और जितनी ज्यादा आपकी मोबाइल फोन की RAM यशी क्योंकि राम होती है इतना फास्ट एप्लीकेशन ओपन होगी

रैम कितने प्रकार की होती है -(How many types of RAM in Hindi )
(ram kitne prakar ke hote hain)
रैम दो प्रकार की होती है-
- SRAM – इसका पूरा नाम Static Random Access Memory है इस प्रकार की रैम की data read करने की क्षमता ज्यादा होती है और data को fast access करती है इसी कारण इसे cache memory भी कहते हैं यह Ram Volatile Memory होती है इसलिए जब तक डिवाइस चालू रहती है तब तक इसमें डाटा मौजूद रहती है और जैसे ही डिवाइस बंद हो जाए तो डाटा भी डिलीट हो जाती है
- DRAM – इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है SRAM के मुकाबले में data read करने की क्षमता थोड़ी कम होती है जिसके कारण उसे बार-बार refresh करना होता है SRAM के मुकाबले DRAM सस्ती होती है और ज्यादातर डिवाइस में DRAM का उपयोग किया जाता है यह Ram भी Volatile Memory होती है इसलिए जब तक डिवाइस चालू होती है तब तक की डाटा उपस्थित रहती है अन्यथा डिलीट हो जाती है
हमारे Mobile या CPU में कौन सा रैम लगा होता है?
दोस्तों जैसे कि मैंने ऊपर के लेख में बताया की SRAM के मुकाबले DRAM सस्ती होती है इसीलिए ज्यादातर डिवाइस में DRAM लगा होता है जो आपके निर्देश अनुसार fast data read करता है |
मोबाइल रैम क्या है ? (Mobile RAM kya hota hai)
Mobile RAM भी कंप्यूटर RAM के जैसा ही होता है इसमें भी सीपीयू RAM के जैसे डाटा कोई स्टोर किया जाता है और निर्देश अनुसार डाटा को लाया जाता है और read किया जाता है और जितनी RAM ज्यादा होती है आपकी डाटा को इतनी जल्दी read करता है और आपको रिजल्ट देता है जैसे आपकी राम 2gb है और आप कोई एप्लीकेशन 200mb का यूज कर रहे हैं तो आपकी एप्लीकेशन ओपन होने में कुछ क्षण का समय लगता है इसलिए ज्यादा रैम होने पर MOBILE तेजी से काम करता है|
मोबाइल में रैम कितना होना चाहिए ? (mobile me ram kitna hona chahiye)
दोस्तों बढ़ती तकनीकी जरूरतों के कारण हमारी सारी जरूरतें लगभग मोबाइल के जरिए पूरी होती है आज के समय में आपके मोबाइल में कम से कम 2 GB RAM होना आवश्यक है क्योंकि जरूरत के हिसाब से आप वे सारी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं जिसकी आपको समय-समय पर जरुरत पड़ती है और वह एप्लीकेशन की साइज बड़ी होती है जैसे 200mb ,300mb
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा RAM kya hai (रैम क्या है ) , रैम कितने प्रकार के होते है साथ ही RAM के बारे में बहुत कुछ सीखा उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इससे सीखे होंगे दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है और अगर कोई सवाल हो तो comment करके पूछ सकते है | हम इसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |
धन्यवाद