नमस्कार दोस्तों आज हम बहुत ही रोचक और ख़ुफ़िया एजेंसी के बारे में बात करेंगे Artificial Intelligence kya hai और इसके बारे में पूरा विस्तार से जानेंगे Artificial Intelligence kya hota hai ये कसी काम करते है ये सामान्य मानव से कैसे भिन्न होते है , AI का इस्तेमाल कहाँ किया जाएगा और इसके क्या फायदे और नुकसान है । ये सभी के बारे में बताएगे तो चलिए बिना समय बर्बाद किये Artificial Intelligence के बारे में जानते है —

Artificial Intellegence इसके बारे मे आपने जरूर सुना होगा। आज कल तो हम सभी smart phone मे Google Map और Google Assistant जैसे software के रूप में इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस पुरे देश में मनुष्य एक ऐसा जीव है जिसे ईश्वर ने दिमाग देने के साथ उसको सही तरीके से उप्योग करने कि कुशलता भी प्रदान कि है। मनुष्य अपनी बुद्धि और कुशलता से आज कहा से कहा पहुँच गया हैं।
अनुक्रम
Artificial Intelligence kya hai (कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है ? )
अपने इस बुद्धि के बल पर इंसानो ने Computer, Internet, Smart phone जैसे और भी कई सारे अविष्कार किए हैं। जिसकी वजह से हम मनुष्य को नई दिशा मिली है। Technology के क्षेत्र मे इंसान ने इतना विकास किया हैं कि अब उसी कि तरह सोचने समझने और दिमाग का इस्तेमाल करने वाला एक चलता फिरता मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है। जो बिलकुल इंसानो कि तरह ही काम करने कि क्षमता रख सकता है। उस advance technology से बनने वाले मशीन को ही Artificial Intellegence ,कहा जाता है। इसके बारे मे लोगों को अधिक नही मालुम है। इसलिए आज हम आपके लिए AI से जानकारी जुड़ी खास आपके लिए लेकर आए है।
Artificial intellegence (AI) क्या है – Artificial intellegence जिसे हिन्दी में कृत्रिम बुद्धिमता कहा जाता है । कृत्रिम का मतलब है किसी इंसान के द्वारा बनाया गया और intellegence का मतलब है intellegence यानि सोचने कि शक्ति यह एक computer science कि शाखा है जो ऐसे मशीन को विकसित कर रही है जो इंसान कि तरह सोच सके और काम कर सके। जब हम किसी Computer को इस तरह तैयार करते हैं जो वह मनुष्य कि दिमाग कि तरह काम कर सके तो उसे Artificial Intellegence कहते हैं | जब हम किसी मशीन में मैं इस तरह के programme सेट करते ताकि वह एक मनुष्य कि भाति काम कर सके तो उसे Artificial intellegence कहा जाता है।
ये जो Intellegence कि ताकत होती है ये हम मनुष्य कि अदंर अपने आप ही बढती है कुछ देखकर, सुनकर, छूकर सोच सकते हैं कि उस चीज के साथ कैसे पेश आना चाहिए। ठिक उसी तरह से Computer यंत्र के अदंर भी एक तरह का intellegence develop कराया जाता है। इसके जरिए Computer System या Robotic system तैयार किया जाता है। जो उन ही तरह को के आधार पर चलता है। जिसके आधार पर मानव मष्तिक काम करते हैं। Computer Science के कुछ वैज्ञानिको ने AI कि परिकल्पना दुनिया के सामने रखी।जिसमे उन्होंने बताया था AI concept के द्वारा एक ऐसा Computer Control मशीन या एक ऐसा Software बनाने कि योजना बनाई जा रही है। जो वैसा ही सोच सके जैसे इंसान का दिमाग सोचता है।
इसे भी पढ़े – Google में job कैसे पाए ? google क्या क्या facility देती है
घर बैठे Dollar में पैसे कैसे कमाए

hota hai
Artificial Intelligence (AI) काम कैसे करता है ? तथा इसे कैसे बनाया जाता है ?
मानव सोच ने analysis करने और याद रखने का काम भी अपने दिमाग कि जगह यंत्र Computer से कराना चाहता है इसलिए Artificial intellegence कि प्रगति पर जोर दिया जा रहा है। computer science के AI के मशीन learning के नाम से भी जाना जाता है। मशीन learning AI का एक हिस्सा हैं। जो system से अपने अनुभव को अपने आप से सिखने ओर खुद को improve करने कि क्षमता दे रहा है ,और इसमे प्राथमिक महत्व कंप्यूटर को खुद से इंसान के बिना ही सिखने कि अनुमति देना होता है।
मशीन learning computer programme इसकी development पर फोकस करता है। जो data को access कर सके, और उसमें अपने आप सिख सके। जिस तरह मनुष्य अपने अनुभव से अपने क्षमता को बेहतर करते है, ठिक उसी तरह artificial intelligence कि program है। जिसके जरिए मशीन भी सिखने का काम करते है।
आज के समय मे artificial intelligence और मशीन learning के लिए सबसे ज्यादा python program का प्रयोग किया जाता है।
चलिए अब हम जानेगे कि artificial intelligence kya hai कि शुरूआत किसने की ?
About Artificial Intelligence & AI History (AI का इतिहास )
जब इंसान computer system कि असली ताकत कि खोज कर रहा था तब मनुष्य कि दिमाग ने उन्हें ये सोचने पर मजबूर किया कि क्या एक मशीन भी इंसानो कि तरह सोच सकती है। इसी सवाल से artificial intelligence कि विकास कि शुरूआत हुई। इसके पीछे केवल एक ही उदेशय था कि एक ऐसा बुद्धि माग मशीन कि संरचना कि जाए जो कि इंसानो कि तरह बुद्धिमान हो, और उनके तरह ही सोचने समझने और सिखने कि क्षमता रखता है।
1955 मे John McCarthy शब्द का इस्तेमाल किया था। वो एक अमेरिकन computer scientist थे।उन्हें सबसे पहले खुद technology के बारे में सन् 1956 मे एक confrence में बताया था। इसलिए उन्हें father of artificial intelligence भी कहा जाता है।
ARTIFICIAL INTELLIGENCE कोई नया विषय नही है इंसानो से दुनिया भर में चर्चा होती रही है। Matrex Robot Termi Nater जैसे फिल्मो के आधार artificial intelligence का ही रूप है। जहाँ Robot का स्वरूप दिखाया गया है। यहा से वो इन्सनो कि तरह समझता है,और काम करता है।
दोस्तों हमने जाना artificial intelligence kya hai आइये अब हम जानेगे कि artificial intelligence का उपयोग कहाँ किया जाता है।
Artificial Intelligence का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
Artificial intelligence कि लोकप्रियता बडे ही जोरो सोरो से बढ़ती जा रही है। और आज एक ऐसा विषय बन गया है। जिसकी technology बिजनेस के क्षेत्रों मे काफी चर्चा होती है। कई विषेशलो industrial Analise का कमाल करना है। artificial intelligence का मशीन learning हमारा भविष्य है। अगर हम अपने चारो तरफ से देखते कि ये हमारा भविष्य नही बल्कि present है।
technology के विकास के साथ आज हम किसी ना किसी तरीके से जुड़े है। और इसका इस्तेमाल भी कर रहे है। हाल ही मे कई company मशीन learning पर कई काम किया है। इसके कारण कई artificial intelligence product or apps कि उपलब्धि हुई है। तो चलिए आज हम आपको अभी के समय मे उपलब्ध होने वाले apps हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
1.apple phone तो देखा ही होगा जो कि personal assistant के sri के बारे मे जरूर सुना होगा। artificial intelligence का सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है। जो message आप type करके किया करते है।
इसके साथ ही दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनिया इस AI का उपयोग आपने टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में कर रहे है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Artificial Intelligence kya hai और इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और इसके साथ ही ये कहा उपयोग होता है ये कैसे develop किया जाता है | उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा ऐसे ही आप अपने ज्ञान को बेहतर बनाते रहिये और इसमें हम अपनी पूरी कोशिश करते है आपकी ज्ञान की level को ऊपर करने में |दोस्तों आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है | धन्यवाद
Ram के बारे में रोचक जानकारी —